आगरा अयोध्या बरेली मेरठ समेत 8 जेलों में कैदियों के लिए होगी परीक्षाएं

in #uttarpardesh2 years ago

n4091608181659251291246f7fef4b0f6225832efb99e2d20b4dffaf5ee0e981a3775c3ce9ecdc56778ed75.jpgउत्तर प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, मेरठ समेत 8 जेलों में कैदियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
इसको लेकर जेलों में तैयारी की जा रही हैं।
खबर के अनुसार वैसे कैदी जो जेलों से पढ़ाई कर रहे हैं। उनके लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जुलाई -2022 की परीक्षाएं प्रदेश के 139 केंद्रों पर दो अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं। इसके लिए आठ जेलों में सेंटर बनाये गए हैं।
आपको बता दें की डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं दो अगस्त से आठ अगस्त तक संचालित की जाएगी। जबकि स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं 10 अगस्त से 14 सितंबर तक संचालित होगी। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं।n4091608181659251291246f7fef4b0f6225832efb99e2d20b4dffaf5ee0e981a3775c3ce9ecdc56778ed75.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐