20 साल पहले आतंक का पर्याय बने व 17 साल की जेल काट चुके हिस्ट्रीशीटर मेहरू की संदिग्ध मौत।

in #uttarakhand2 years ago

पौड़ी/कोटद्वार। कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत निम्बूचौड़ निवासी हिस्ट्रीशीटर मेहरबान सिंह रावत उर्फ मेहरू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। हत्या, लूट, रंगदारी के मामले में मेहरू 17 साल की सजा काटकर कुछ समय पहले ही जेल से रिहा हुआ था। दो दशक पहले आतंक का पर्याय रहें मेहरबान सिंह उर्फ मेहरु की देर रात संदिग्ध मौत को लेकर उनके छोटे भाई बबली ने सवाल उठाए हैं, उन्होंने मेहरू की हत्या की आशंका जताते हुए शव के पोस्टमार्टम की मांग की है।

गौरतलब है की हत्याकांड के मामले में मेहरबान सिंह उर्फ मेहरू 17 साल से अधिक जेल की सजा काटने के बाद 3 महीने पहले ही जेल से रिहा होकर अपने घर कोटद्वार पहुंचा था। लेकिन 3 माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही हुई उसकी मौत ने कई सवाल खडे कर दिए है। उधर दूसरी ओर मेहरबान सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।