मुख्तार अंसारी के गुर्गे अंगद राय के घर पुलिस ने की छापेमारी

in #uttar2 years ago
  • आपरेशन माफिया जमींदोजके तहत की गई कार्रवाई

गाजीपुर। योगी सरकार में चल रहे ‘आपरेशन माफिया जमींदोज’ के तहत सोमवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने माफिया मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे अंगद उर्फ झुल्लन राय पुत्र सर्वदेव राय के बंकरनुमा घर पर छापा मारा। हालांकि, वहां कोई नहीं मिला। पुलिस के हाथ कोई आपत्तिजनक सामाग्री भी नहीं लगी, लेकिन कार्रवाई के दौरान मौके पर ग्रामीणों की जबरदस्त भीड़ मौजूद रही। बताते चले कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव निवासी अंगद राय के खिलाफ दो दर्जन से भी संगीन मुकदमे दर्ज है। पूर्व में जेल में रहने के दौरान ही इसकी पत्नी सारिता राय भांवरकोल ब्लाक की प्रमुख भी रही है। बहुचर्चित ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र राय हत्याकांड में अंगद राय को सजा हो चुकी है, लेकिन वर्तमान में यह जमानत पर जेल से बाहर निकला हुआ है। माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह का यह खास गुर्गा भी है। मुख्तार के इशारे पर इसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। सूत्रों के अुनसार इधर बीच पुलिस को उसकी हर एक गतिविधि के बारे में जानकारी हो रही थी। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि वह अपना एक अलग गिरोह बनाने के लिए बिहार से अपराधियों को लाकर अपने घर में उन्हें पनाह देता है। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर सोमवार को सीओ मुहम्मदाबाद हितेन्द्र कृष्ण के नेतृत्व में भांवरकोल, करीमुद्धीनपुर समेत अन्य कई थानों की पुलिस फोर्स ने अंगद राय के घर पर छापा मारा। इस दौरान पूरे शेरपुर खुर्द गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस सम्बंध में सीओ मुहम्मदाबाद ने बताया कि शासन द्वारा माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी में अंगद राय अपने घर पर नहीं मिला। घर पर मौजूद लोगों को चेतावनी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अंगद राय की गतिविधियों के बारे में सूचनाए मिल रही थी। उसके पूरे घर और डेरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामाग्री बरामद नहीं हुई।