18 मवेशियों संग दो तस्कर गिरफ्तार

in #uttar2 years ago

गाजीपुर! भांवरकोल पुलिस ने अठारह मवेशियों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्ता किया है! पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे तस्करी रोकने के अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 अदद मवेशी व तंमचा के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया है! रविवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर प्रेसकांफ्रेंस कर बताया गया कि शनिवार की देर रात भांवरकोल थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक से कुछ मवेशियों को थाना क्षेत्र के रास्ते वध के लिए बंगाल ले जा रहे हैं! मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर मुख्य मार्ग के करीब हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका गया, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार लोग मौके से फरार हो गये! पकड़े गए तस्करों के पास से 18 अदद मवेशी एक अदद अवैध तंमचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया! गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम घूरल चौधरी पुत्र बबुआ चौधरी कोटवा नरायनपुर मुन्ना यादव उर्फ गर्जन यादव पुत्र कुबेर यादव निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया बताया! एसपी ने बताया कि चार तस्कर मौके से फरार हो गयें हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी! गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। वांछित अभियुक्तों में चन्दन गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही बलिया, मिथलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी बाराचवर थाना बरेसर दुर्गा गुप्ता पुत्र अज्ञात कोटवा नरायनपुर थाना नरही बलिया, सुरेश गुप्ता पुत्र स्व राजकुमार गुप्ता निवासी ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, उनि ओमकार तिवारी, देवेन्द्र यादव, पंकज सिंह, श्वेता सिंह, पूजा गौतम रहीं।