शिक्षित समाज से होगा देश का विकास पढ़ना लिखना बहुत जरूरी बाजपेई

in #utsav2 years ago

IMG-20220805-WA0126.jpgह़रदोई

माधौगंज
विकास खंड की ग्राम पंचायत उसरहा के मजरा पिलखना के पंचायत भवन में विज्ञान फाउंडेशन व एचसीएल के सहयोग से चलाया जा रहा साक्षरता मिशन का समापन किया गया।कार्यक्रम के आयोजक एच सी एल की सी एल बी ने मिलकर पंचायत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजित गोष्ठी में विज्ञान फाउण्डेशन के राजकुमार, प्रांजुल सिंह, जितेन्द्र सिंह ,अनामिका बाजपेयी, निधि तिवारी,विज्ञान फाउन्डेशन के राजकुमार ने साक्षरता मिशन के दायित्व के साथ साथ शिक्षित होने के बारे में जानकारी दी गयी एचसीएल फाउंडेशन के विक्रम गुप्ता ने मिशन साक्षरता की जानकारियां उपलब्ध कराते हुए कहा कि जिस प्रकार मनुष्य को जीने के लिए खाना पानी की आवश्यक होती है उसी प्रकार मनुष्य को शिक्षा ग्रहण करना भी बहुत जरूरी है समाजसेवी राहुल गुप्ता ने बताया की महिलाओं व पुरुषों को जीवन पर्यन्त व्यक्ति कुछ न कुछ सीखता रहता है पर जिसके लिए जागरूक और साक्षर होना जरूरी है जब तक महिलाएं खुद पढी लिखी नही होंगी तब तक अपने बच्चों को कैसे पढा पायेगी जब पढेगा इण्डिया तभी बढेगा इण्डिया गोष्ठी में मौजूद ग्राम प्रधान चंद किशोर पाल , राहुल गुप्ता, पतीराम ,जालिम, कन्हैया लाल,सती राम, आशाराम, संध्या गुप्ता, ऊषा वर्मा,पूजा, आकांक्षा,शिवानी पाल, रेनू, सुनीता ने बताया कि साक्षरता मिशन का कार्यक्रम अति सराहनीय रहा है। प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम उन महिला व पुरुषों के लिए था जो कि निरक्षर से साक्षर किए जाने थे।