उतरौला

in #utraula2 years ago

तहसील कॉलोनी में अव्यवस्था की भरमार
उतरौला। न्यूज़
तहसील कॉलोनी में कर्मचारियों के लिए बने आवास बदहाल हैं। परिसर में न तो जल निकासी की ही पर्याप्त व्यवस्था है न साफ-सफाई ही नियमित रूप से होती है। कालोनी में अनुचर, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के आवास बने हुए हैं।
कालोनी के निवासियों का कहना है कि भवन की दीवार व छत पूरी तरह जर्जर हैं। बरसात में छत से पानी टपकता रहता है। पूरे परिसर में जलभराव के कारण शौचालय तक इस्तेमाल नहीं हो पाता। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण घरों के पीछे गंदा पानी जमा है। पूरी कालोनी के हैंडपंप खराब हैं। वायरिंग उखड़ चुकी है। इस सम्बन्ध में तहसीलदार का कहना है कि कॉलोनी में कर्मचारियों के आवास की स्थिति दयनीय है। समय-समय पर अनुरक्षण के लिए प्राप्त होने वाली धनराशि से प्लास्टर व सफाई कराई जाती है।

Sort:  

Good news visit my profile to