नैनीताल में ऊर्जा महोत्सव का किया शुभारंभ

in #urjamotsav2 years ago

Screenshot_2022-07-30-17-48-51-74_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4.jpgआजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत नैनीताल के राज्य शैले हाल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 10 राज्यो के लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने
5 हजार करोड़₹ की NTPC की स्वच्छ ऊर्जा परियोजना, 3 लाख करोड़₹ से अधिक की बिजली वितरण के आधुनिकीकरण से जुड़ी पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र योजना व नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल का वर्चुअल लोकार्पण व शुभारंभ किया।
ऊर्जा महोत्सव में शिरकत करने पहुची नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा निगम के माध्यम से पिछले 7 सालों में देश के कोने कोने में बिजली पहुचाने का काम किया है। जिन दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली नही पहुच पायी उन गावों को सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की व्यवस्था की गई है ताकि हर घर रोशन हो सके।

Sort:  

👉👍👍