UPPSC APO 2022: प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित, uppsc.up.nic.in पर डायरेक्ट करें चेक

in #upssc2 years ago

UPPSC APO result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने असिस्टेंट Persecution ऑफिसर (APO) प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है।

UPPSC APO result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने असिस्टेंट Persecution ऑफिसर (APO) प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

यूपीपीएससी एपीओ प्रारंभिक 2022 का आयोजन 21 अगस्त को आयोजित किया गया था। कुल 64100 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 33315 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 1079 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं वह अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- "LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR ASSISTANT PROSECUTION OFFICER (MAINS) EXAM-2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

बता दें, इस बार इस भर्ती परीक्षा से एपीओ के 44 पद भरे जाएंगे। एपीओ भर्ती 2022 की प्रारंभिक परीक्षा लगभग आधे अभ्यर्थियों ने छोड़ दी थी। सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा के लिए पंजीकृत 64101 अभ्यर्थियों में से 51.61 प्रतिशत उपस्थित रहे थे। कुछ केंद्रों पर देर से पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया था। बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज कटरा ब्रांच समेत कुछ केंद्रों पर देर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। मौसम खराब होने के कारण भी उपस्थिति कम रही थी।

neet_result_2022_marks_vs_rank_1662451109.jpg