महोत्सव में लगा है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मनमोहक प्रदर्शनी

in #upsdr8 months ago

महोत्सव में लगा है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मनमोहक प्रदर्शनी
IMG-20240131-WA0526(1).jpg

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव 2024 का आगाज हो चुका हैं, जिसमे सभी तरह के प्रदर्शनी व बिक्री के लिए समान उपलब्ध हैं। नाबार्ड व गौतम बुद्ध जागृति समिति द्वारा आयोजित शरद मेला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित व निर्मित वस्तुओं के 22 स्टाल लगाया गया हैं। स्टालों में केले रेशे के समान, कॉस्मेटिक, टेडी बियर, झूमर, अचार एवं मुरब्बा, बल्ब, टोकरी, डलिया, फुटवियर, मिटटी के खिलौने, टेराकोटा के समान, जैविक खाद, मशरूम, टी स्टाल, काला नमक चावल, मसाले, गारमेंट्स, मिठाई के डिब्बे, फ़ाइल, लिफाफा इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। जिसमे मेले में आये लोग जमकर ख़रीददारी कर रहे है, स्टालों का जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी, DDM नाबार्ड, कपिलवस्तु विधायक आदि लोगों ने विजिट किया। सभी लोगों ने लगे स्टालों की सराहना किया और संस्था गौतम बुद्ध जागृति समिति एवं नाबार्ड के सफल आयोजन के शुभकामनाएं दिए।
संस्था के सुमित, सुनील, रमाकांत, उमेश, रवि, आकाश, प्रियंका व दिव्यांशी आदि का विशेष सहयोग रहा।