बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण  शुभारंभ

in #upsdr11 days ago

बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुभारंभ
IMG-20240905-WA0611.jpg

बांसी।एफएलएन प्रशिक्षण के इस बैच में 100 शिक्षकों को पठन पाठन से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई।बांसी बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुभारंभ बीआरसी बांसी के बीआरसी भवन में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शुभारंभ बांसी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण के इन चार दिनों में शिक्षकों ने मास्टर ट्रेनर से जो भी कुछ सिखाया जाएगा उसका उपयोग अपने-अपने विद्यालय में बच्चों के बीच साझा कर शैक्षणिक जानकारी से अवगत करायेंगे। मौके पर बांसी प्रखंड के एआरपी सुनिल चौधरी ने सभी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रारंभिक शिक्षा की मजबूतीकरण के लिए एफएलएन, भारत सरकार के नीति आयोग का बहुत ही प्राइम प्रोग्राम है। राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रशिक्षण हो रहा है। इस प्रशिक्षण से प्रारंभिक शिक्षा में मजबूती आएगी।उक्त प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि संद्रशिका का उपयोग करके विद्यालय को कैसे निपुण बनाया जाय।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने पूरी तन्मयता और अनुशासन के साथ चार दिनों के प्रशिक्षण सत्र में बारीकी से जानकारी दी जायेगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुनील चौधरी, मनोज श्रीवास्तव ,ग्रिजेश पाठक,नेबूलाल,बिनोद चौधरी ने बहुत बेहतरीन तरीके से इन 4 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में ।सुनिल दिवेदी, गौरव कुमार, संदीप कुमार, मूदिता सिंह, दीक्षा दिवेदी, अंकिता राय,प्रतिभा त्रिपाठी,शालनी राय,राजकपूर अग्रहरी, लक्ष्मी भारती दिलीप कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
IMG-20240905-WA0615.jpg