व्याप्त भ्रष्टाचार ने पेयजल आपूर्ति योजना का पानी सोख लिया

in #upsdr3 months ago

IMG-20240621-WA0678.jpg
व्याप्त भ्रष्टाचार ने पेयजल आपूर्ति योजना का पानी सोख लिया

![20240621_155959_HDR.jpg](UPLOAD FAILED)

गर्मी के मौसम में नागरिक पानी के लिए त्राहिमाम करते नजर आए

बांसी।नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार ने पेयजल आपूर्ति योजना का पानी सोख लिया है। गर्मी के मौसम में नागरिक पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं और नगर परिषद मौन है। जून माह में तपती धूप ने नागरिकों की नींद उड़ा दी है। वर्ष 2021-2022 में शहर में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ बनाने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा 29लाख99हजार का हुआ भुगतान।जिसमें पुरानी कचहरी तथा नगरपालिका आफिस, व बांसी तहसील परिसर मे लगाया गया था।यह कार्य वर्ष 2021 से प्रारंभ हुआ परंतु 2022 तक अधिकांश योजना अधूरी पड़ी है। जो योजनाएं पूरी हुई है उसमे भी कई योजनाएं ऐसी जगह पर लगाई गई हैं जिनका लाभ नागरिकों को नहीं मिल रहा है। कई योजनाएं न सिर्फ हाथीदाँत की तरह ही हैं । अभी तक पेयजल योजना के अन्तर्गत बांसी तहसील में कुल तीन जगह पर आरो प्लांट लगाए गए हैं जिनमें तहसील कार्यालय, पुरानी कचेहरी तथा नगरपालिका आफिस में लगे हुए हैं लेकिन केवल नगरपालिका के आरोप्लांट को छोड़कर बाकी सभी केवल दिखावा बन कर रह गए हैं और उनका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है।कई बार लोगों ने जिम्मेदार लोगों को इस विषय पर शिकायत भी किया लेकिन केवल रिपेयरिंग का.ढोंग ही दिखा ,वहीं रिपेयरिंग के नाम पर इसमें खेला ही दिख रहा है।

देवेन्द्र मणि त्रिपाठी
तहसीलदार बांसी से इस संबंध मे पुछने पर उन्होंने बताया की तीन दिनों से तहसील में लगे आर ओ मशीन खराब है कई बार हमने नगरपालिका के ईओ को फोन किया पर ईओ ने फोन नहीं उठाया।