इन्वेस्टर समिट में मॉडल के ज़रिए पीएम मोदी को दिखाया जाएगा यूपी का विकास मॉडल

in #upgovt2 years ago

IMG-20220602-WA0019.jpgकल राजधानी लखनऊ में होनी वाली तीसरी इंवेस्टर समिट में कम्पनियों द्वारा लगाए जाने वाली प्रदर्शनी से उत्तरप्रदेश के औद्योगिक विकास और रक्षा उत्पादन के आत्मनिर्भरता की दिखेगी असली तस्वीर। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगेगी इन कम्पनियों की प्रदर्शनीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3.0 में शामिल होते हुए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की हकीकत को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। जिसके लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल लगाया जाएगा। वहीं हॉल में 14 प्राइवेट कम्पनियों द्वारा मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें एरॉली टेक्नोलॉजी कम्पनी के डिफेंस इक्वीपमेंट का स्टॉल सबसे आगे होगा। जिसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह से टाइटेनियम और निकिल सुपर एलॉयस का इस्तेमाल एयरोस्पेस, फाइटर जेट्स, कमर्शियल प्लेन आदि में कियाा जा रहा है। नाइन कम्पनी के हेल्थ केयर प्रोडक्ट सेनिटरी नैपकिन, बेबी डायपर्स, हैंड वॉश, सेनेटाइजर का स्टॉल, एडवर्ब टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोबोट वर्किंग और क्यूआर कोड का मॉडल प्रदर्षित किया जाएगा। एयर लिक्विड इंडिया द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्रोडक्ट कोसी कोटवां का मॉडल के साथ ही पीपीटी के जरिये कोविड के दौरान इसकी उपयोगिता को प्रदर्षित किया जाएगा। अडानी इंटर प्राइजेज द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे मॉडल, नैचुरल गैस डिस्प्ले और अन्य प्रोजेक्ट के मॉडल प्रदर्षित किए जाएंगे। हीरानन्दाननी ग्रुप द्वारा डॉटा सेंटर का मॉडल प्रदर्षित किया जाएगा। ब्रम्होस एयरोस्पेस डीआरडीओ द्वारा ब्रम्होस मिसाइल के साथ ही अन्य मिसाइल के भी मॉडल लगाए जा रहे हैं। स्टील एंड सीमेंट कम्पनी गलंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, लुलु ग्रुप, ऑप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी कम्पनी ओएनडीसी, टेक्सटाइल कम्पनी एनएईसी, रक्षा क्षेत्र की भारत डायनेमिक लिमिटेड, यश पक्का पेपर, हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी कम्पनी गैनवेल प्राइवेट लिमिटेड के मॉडल लगाए जाएंगे।

स्टार्टटप मॉडल
प्रदर्शनी में कम्पनियों के मॉडल के साथ ही कुछ स्टार्टटअप कम्पनियों के मॉडल भी लगाए जाएंगे। जिसमें पेटीएम के फिनटेक प्रोडक्ट, पाइन लैब के फिनटेक प्रोडक्ट, एडुगोरिल्ली कम्युनिटी प्राइवेट लिमटेड के बुक, एजुकेशनल एप, फ्लैक्स आदि के मॉडल, डेंटिस्ट ऑन व्हील, स्टडी एट होम प्राइवेट लिमिटेड, अगस्ता सॉफ्टेवयर, कानपुर फ्लॉवर साइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड, एलसीबी फर्टीलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू ओसीन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड, टेक ईगल इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के मॉडल लगाए जाएंगे।