CNG PNG Rate in UP: महंगाई की दोहरी मार, सीएनजी पांच और पीएनजी पौने पांच रुपये हुई महंगी

in #update2 years ago

रविवार को सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दे दिया। सीएनजी 5 रुपये तो पीएनजी की दरों में 4.75 रुपये प्रति किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस और पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की मार झेल आम आदमी को सीएनजी और पीएनजी की दरों ने एक बार फिर बोझ डाल दिया।
लखनऊ सहित पांच शहरों में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने रविवार को सीएनजी की दरों में 5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी। इस तरह अब सीएनजी लखनऊ में 96.10 रुपये में मिलेगी। वहीं पीएनजी अब 4 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 56.20 रुपये प्रति क्यूबिक स्टैंडर्ड मीटर मिलेगी। आंकड़ों की बात करें तो गत दिसंबर से अब तक सीएनजी की दरों में 25 रूपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। उसके बाद से लगातार अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बढ़ने के कारण दरों में इजाफा किया जा रहा है।
सीएनजी की दरों में बढ़ने का असर हर तरफ दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां निजी कंपनियों ने और टैक्सी चालकों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है वहीं निजी वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले भी मुश्किल में पड़ गए हैं। सीएनजी की तरह ही एलपीजी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड के एमडी जेपी सिंह का कहना है कि सीएनजी की खरीद और आपूर्ति की कीमतों में खासा अंतर है अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ही सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी करना हमारी मजबूरी है।
ऐसे बढ़े दाम ....
PNG
18 दिसंबर : 37.50 रुपये
जनवरी : 37.50
एक अप्रैल : 45 रुपये
23 अप्रैल : 47 रुपये
21 मई 49: 80
31 जुलाई 56 20

CNG ....
18 दिसंबर 72.50 रुपये
एक अप्रैल 2022 : 80.80
23 अप्रैल 2022 : 83.80
9 मई 2022 : 85.80
21 मई 87:80
31 जुलाई 96 10IMG_20220801_101546.jpg

Sort:  

महंगाई तो अब सहेली लगने लगी है ईरानी जी की

🤣👍😜😂