रक्षाबंधन पर्व पर दिखेगी आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलक, तिरंगा राखियां

in #update2 years ago

IMG_20220803_150327.jpg भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व में भले ही अभी वक्त है, लेकिन रक्षाबंधन पर्व को लेकर संगम नगरी प्रयागराज में विशेष तैयारियां की जा रहीं हैं I इस बार रक्षाबंधन पर्व पर आजादी का 75वां अमृत महोत्सव की झलक देखने को मिलेगी I तीन रंगों को मिलाकर तिरंगा राखी तैयार की जा रहीं है I जिन्हें भाइयों के कलाई पर बांधने के साथ ही देश के सरहदों की निगहबानी करने वाले जवानों को भेजी जाएंगी I छात्राओं द्वारा तैयार की जा रही है तिरंगा राखी
प्रयागराज के एक स्कूल में छात्राएं इस विशेष तिरंगा राखी को बनाने में दिन रात जुटी हुईं हैं. छात्राओं का कहना है कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव (75th Amrit Mahotsav of Independence) मना रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन पर्व भी नजदीक है, इस लिहाज से तीन रंगों को मिलाकर विशेष तिरंगा राखी तैयार की जा रही है. यह तिरंगा राखी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को भेजी जाएगी ।IMG_20220803_150307.jpg

Sort:  

जय हिन्द