कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हुई कटौती, जानें कितने सस्ता हुआ

in #update2 years ago

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपये तक की कटौती की गई है । 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 36 रुपये प्रति सस्ता होने का मुख्य फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और अन्य कमर्शियल यूज करने वालों को मिलेगा ।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज न तो महंगे हुए हैं और न ही सस्ते हुए हैं । IMG_20220801_075611.jpg14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देखें तो ये 1000 रुपये के पार बने हुए हैं. दिल्ली में ये 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये , कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है ।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐