गंगोत्री से रामेश्वरम तक, 3200 किलोमीटर की कनक दण्डवत यात्रा पर निकले तीन महात्मा

in #update2 years ago

कठिन है, लेकिन मन में भगवान के प्रति आस्था लिए मानव जन कल्याण के लिए तीन महात्मा गंगोत्री धाम से जल भरकर कनक दंडवत यात्रा कर सेतु बन्द रामेश्वरम धाम के लिए निकले हैं I बारिश के बीच तीनों महात्माओं की गंगोत्री हाईवे पर कनक दंडवत यात्रा अनवरत जारी है. महात्माओं का यह परिश्रम एक बहुत बड़ा उदाहरण है इस बात का कि मन में अगर आस्था हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है I
अपने नाम बनाएंगे नया रिकॉर्ड
गौ लोकधाम गंगापुर मुरैना मध्यप्रदेश के दामोदर दास, कौशल दास और मोनी बाबा अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाने के लिए सबसे लंबी कनक दंडवत यात्रा पर निकले हैं । तीनों महात्माओं ने विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम से बीते 29 जुलाई को गंगा जल भरकर यात्रा प्रारंभ की है । अब गंगोत्री से 125 किलोमीटर तीनों महात्माओं की कनक दंडवत यात्रा धरासू बैंड पहुंच गई है ।
यात्रा का समापन रामेश्वरम में
यात्रा पर निकले दामोदर दास ने बताया है कि बारिश हो या भूस्खलन, उनकी यह दंडवत यात्रा निरन्तर जारी रहेगी । IMG_20220731_142100.jpgउन्होंने बताया कि मानव जन कल्याण के लिए कनक दंडवत यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा पूरी होने पर सेतु बन्द रामेश्वरम धाम तमिलनाडु में जलाभिषेक किया जाएगा ।

Sort:  

सर जी आपने अभी हमारी खबर को लाइक तो कर दिया लेकिन कमेंट भी कीजिये