हरियाली तीज पर आज श्री बांके बिहारी स्वर्ण रजत हिंडोले में होंगे विराजमान

in #update2 years ago

31 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर जन-जन के आराध्य ठाकुर श्री बांके बिहारी स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने जा रहे हैं I हिंडोले को 1 लाख तोले चांदी और 2200 तोले सोने और शीशम की लकड़ी से तैयार किया गया है I बता दें कि 15 अगस्त 1947 को तैयार हुए हिंडोले को बनाने में 20 कारीगरों को 5 साल का समय लगा था I
आजादी के समय बनाया गया था हिंडोला
साल 1947 को तैयार हुए इस हिंडोले में लगभग 25 लाख रुपए की लागत लगी थी. हरियाली तीज के मौके पर ठाकुर श्री बांके बिहारी सुबह 7:45 से दोपहर 2:00 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक स्वर्ण रजत जड़ित हिंडोले में विराजमान हो कर भक्तों को दर्शन देंगे. इसी के साथ 31 जुलाई की सुबह से वृंदावन में बाहरी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. हरियाली तीज के पर्व को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है I
IMG_20220731_151618.jpg