UP Board 10th result Live Updates: upresults.nic.in, upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित, 97.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास, ये रहे टॉपर

in #upboard2 years ago

1186935-up-board-10th-result-222.jpgUP Board 10th Result 2022 on www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in, Sarkari Result 2022, upmspresults.up.nic.in Live: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि आदि डिटेल्स तैयार कर लेनी चाहिए. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in के अलावा और भी जगह जारी होगा. इस बार एग्जाम में कुछ सवाल कोर्स के बाहर से आए थे. ऐसे सवालों के सभी छात्रों को पूरे नंबर दिए जाएंगे. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्र उपस्थित हुए.

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 100 में से 33 नंबर हासिल करने आवश्यक होंगे. पास होने के लिए, छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 अंक या न्यूनतम 5 विषयों को पास करना होगा. यदि छात्र किसी एक विषय में पास होने में असफल होते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा.