नौनिहालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़।

in #up2 years ago

IMG_20220804_200924.jpg

सूबे के मुखिया भले ही शिक्षा विभाग मे नये नये परिवर्तन लाने के लिए सख्त निर्देश दे रहे है लेकिन जमीन हकीकत देख कर बार आप भी चौक जायेंगे जहाँ एक तरफ प्रमुख सचिव ,बेसिक शिक्षा विजय किरन आनन्द ने पत्र लिखकर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों पत्र के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए विशेष भोजन की व्यस्था करवा रहे है वहीं बस्ती जनपद के विकास खण्ड बहादुर पुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विधायल मे बच्चों को रुटीन चार्ट के अनुसार भोजन नही मिल रहा है।रुटीन चार्ट के नियमों की धज्जियाँ उडाते नजर आये जिम्मेदार गुरुवार को बच्चों के लिए रूटीन चार्ट मे बनना था रोटी,दाल व साथ मे हरी सब्जी लेकिन गुरु जी बनवा रहे थे मटर व अरहर की मिक्स दाल वही रोटी की जगह बना मिला चावल और हरी सब्जी रही रसोईघर से नदारत इतना ही नही स्कूल के शौचालय मे गुरु जी ने जड रखा है ताला जिससे स्कूली बच्चों को दैनिक क्रिया के लिए जाना पडता है सिवान मे जाना पड़ता है,

जब मीडिया के कैमरे मे गुरुजी के स्कूल की करतूतें कैद हुयी तो देने लगे सफाई प्रधानाध्यापक राम अजोर व सहायिका पूर्णिमा यादव ने कहा की दाल गाढी करने के लिए मिलाएं है मटर की दाल जबकि रसोइया सरोज ने बताया की गुरु जी खुद मटर की दाल लाकर दिये है और जब हरी सब्जी के बारे मे पूछा गया तो उसने कहा जब हमको मिलेगा तभी तो बानाउगी अब जब इसके बारे मे बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती से पूछा गया तो उन्होंने गोल माठोल जबाब देते दिखे,और उन्होंने बताया की खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्दिशित किया गया है की जाँच कर एक आख्या प्रस्तुत करें।अब देखने वाली बात होगी की साहब इन गैरजिम्मेदार प्रधानाध्यापक के खिलाफ क्या एक्शन लेते है।