परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़वाने के कॉल से छात्र हो जाए सतर्क

in #up2 years ago (edited)

n390594558241e640b212ecfcaaa7770a38e3039758648c5cbf2eed11083f04f4f611217ff.jpgउत्तप्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है।

दरअसल यूपी बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड ने परीक्षा दे रहे छात्रों को सतर्क करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से पहले ही कई लोग छात्रों को पास कराने या अंक बढ़वाने को लेकर फर्जी कॉल कर रहे है और अंक बढ़वाने के बदले उनसे पैसे भी मांग रहे है। ऐसे में कई छात्रों ने ऐसे फोन की शिकायत यूपी बोर्ड को की जिसके बाद बोर्ड ने इस पर एक्शन लेते हुए सभी छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और जिला विद्यालय निरीक्षक को इस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है। इन दोनों की लिखित परीक्षा के बाद प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी समाप्त हो गई है। परीक्षा की कांपियों की चेकिंग का कार्य भी 8 मई 2022 को ही समाप्त हो गया था। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की तारीखों का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने रिजल्ट प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है. छात्रों के अंकों का टेबुलेशन शुरू हो गया है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इसी सप्‍ताह यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍िणाम घोष‍ित किए जा सकते हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के करीब 48 लाख छात्रों को अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. इनमें से 27.8 लाख छात्र कक्षा 10वीं के लिए और 24.1 लाख छात्र कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठे थे।