अंबेडकर विश्वविद्यालय ने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

in #up2 years ago

शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों मुफ्त शिक्षा देने का कुलपति ने किया वादा

आगरा। स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलपति ने शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की अपने शब्दों में उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे देश के लिए बलिदान दिया है, हमारा भी उत्तर दायित्व है कि हम उनके परिवार के लिए बच्चों के लिए कुछ करें ।इससे पूर्व ललित कला विभाग के पंडित देवाशीष गांगुली के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में l स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाकर एक सराहनीय कार्य किया है।

इन्हें किया सम्मानित

स्वतंत्रता सेनानी सरोज रानी गौरिहार का राहुल पचौरी और पुत्र लाल शर्मा का राकेश कुमार शर्मा पुत्र पंडित श्याम सुंदर शर्मा , नीता कपूर पुत्री कन्हैयालाल टंडन , हरीश प्रताप सिंह सुपुत्र राम सिंह चौधरी एवं वीरांगना में मोहन सिंह राजपूत सुपुत्र सुरेंद्र सिंह, नीलेश यादव धर्मपत्नी शहीद शेर सिंह, दिलू राणा माता चेतन राणा , लक्ष्मी सिंह माता हरेंद्र सिंह , रेखा मेहता धर्मपत्नी शहीद गोविंद सिंह ,नूर फातिमा धर्मपत्नी हसन मोहम्मद को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसमें आर बी एस कॉलेज, सेंट जॉन्स कॉलेज ,संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, आगरा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने समन्वयक डॉ रणवीर सिंह चौहान के निर्देशन में रंगोली कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान वीर बहादुर सिंह की अध्यक्ष वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी व पुरुषोत्तम दास जी ने अपने विचार व्यक्त किए ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर मोहम्मद अरशद ने मंचासीन प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजीव शर्मा डीन फैकल्टी ऑफ आर्ट्स प्रोफेसर यू.सी.शर्मा उपस्थित प्रोफेसर विनीता सिंह, प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफ़ेसर रणवीर सिंह ,प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ,पोफेसर दीपमाला श्रीवास्तव ,डॉक्टर मोहम्मद हुसैन डॉक्टर राजेश कुशवाहा ,डाँ.राजीव वर्मा को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम दास मयूरा एवं डॉक्टर प्रियंका द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।