किशोरियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के दिये निर्देश -up l

in #up2 years ago

लखनऊ, 2 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने महिला कल्याण विभाग से संचालित राजधानी के मोतीनगर स्थित राजकीय बालगृह बालिका का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका सफलता द्वारा बताया गया कि संस्था में वर्तमान में 100 किशोरियों की स्वीकृति क्षमता के विपरीत 89 किशोरियां निवास कर रही हैं। वित्तीय वर्ष में 114 निराश्रित बालिकाओं तथा 43 पास्को पीड़ित बालिकाओं में कुल 157 बालिकाओं को पुर्नवासित कराया गया। वहीं, संस्था की कुल 20 बालिकायें नियमित रूप से शिक्षा गृहण कर रही हैं। बालिकाओं को मेडिटेशन व योगा का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जा रहा है तथा उन्हें ब्यूटीशियन, सिलाई और क्राप्ट सम्बन्धी प्रशिक्षण समेत अन्य प्रशिक्षण भी समय-समय पर उन्हें दिया जा रहा है। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा संस्था का रसोई घर,शौचालय, डिस्पेन्सरी, संवासिनी कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। जिसमें व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी तथा यहां मौजूद बालिकाओं से भी उन्होंने बातचीत करके वहां मिल रही सभी सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष ने अंत: वासी किशोरियों के लिए अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही नैतिक शिक्षा एवं उनके मनोरंजन क े लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं, संस्थान के बाहर जल भराव को लेकर अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल साफ-सफाई के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।Screenshot_20220802-225931_Dailyhunt.jpg

Sort:  

Good news visit my profile