कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बारुन में लगा मेला

in #up2 years ago

हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग ,हर वर्ष ही ये मेला लगता है
मिल्कीपुर,9FE07F9D-72DE-4A4B-9AA4-5455C7F4CFCF.jpeg तमसा नदी के किनारे स्थित बारुन बाजार में प्रसिद्ध और ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा।सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बारुन बाजार के मेले में इस बार भी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जमकर खरीदारी किया।मेले में पिछले 50 वर्ष से अपनी दुकान लगा रहे मवई निवासी 76 वर्षीय चूरन विक्रेता संत प्रसाद गुप्ता अपने अवधी गीतों के कारण आकर्षण का केंद्र रहे।

उन्होंने बताया कि वह विगत 50 वर्षों से इस मेले में अपनी दुकान लगा रहे हैं।अपने अनुभवो को साझा करते हुए कहा कि एक दौर वह भी था जब इस मेले में पचासों हजार की संख्या से भी ज्यादा लोगों का आगमन होता था परन्तु अब परिस्थितियां बदल गई और मेलार्थियों की संख्या में कमी आई है फिलहाल मेले में लोगों का उत्साह अभी भी बरकरार है।

मेले में तरमा के पूर्व प्रधान अरविंद सिंह गुड्डू,जगदीश दुबे, मुमताज अहमद,रानू राव,मो इश्तियाक, अमरजीत यादव,रामजीत,चांदबाबू खान,सनीत कुमार,अरुण कुमार,सोनू सिंह,धर्मपाल पांडे, पप्पू चौहान,चंद्रपाल मौर्य,रमेश चौहान,भोला यादव,अशोक रावत,सचिन यादव,राज कुमार,कमल त्यागी समेत हजारों की संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।मेले में चौकी प्रभारी बारुन बाजार बबलू कुमार, कांस्टेबल आशीष पांडेय,बसंत यादव,शिवम शुक्ला,अच्युतानंद यादव के साथ मेले में मुस्तैद रहे।