बारिश होने के कारण ,टूर्नामेंट देखने वाले दर्शक मायूस

in #up2 years ago

सुमित मिश्रा पीलीभीत।

जिले के तहसील पुरनपुर के गांव सपहा में चल रहा पंडित जियालाल क्रिकेट टूर्नामेंट देखने वाले दर्शक मायूस है ।जो प्रतिदिन क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच देखकर आनंद लेते थे वही बारिश होने से नाखुश नजर आ रहे है। क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में दर्शक मैदान पर आते है और खुद मैदान पर देखते है कि मैदान कितना गीला है ।काफी देर बैठने के बाद वापस पाने घर लौट जाते है। क्रिकेट टूर्नामेंट जो पिछले वर्ष बरसात होने के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया था ,वही बचे हुए पिछली साल का चौथा कवर्टर मुकाबले में सपहा ने सोंधा को हराया था। अब दोनों सेमीफाइनल व फाइनल मैच ही बचे थे। जो जिले में हुई अच्छी बरसात के कारण खेल मैदान में पानी भर जाने से स्थगित हो गया। मैदान सूखने के बाद ही अब टूर्नामेंट के बचे हुए मैच हो पाएंगे । पहला सेमीफाइनल मुकाबला जो कि सपहा और बहादुरापुर के बीच खेला जाना है और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुरादपुर -सिसोरा के बीच खेला जाना है। मैदान से पानी निकाल दिया गया है और जल्द ही बचे हुए मैच मैदान सूखने के बाद कराये जायेगें। यह जानकारी पंडित जियालाल क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी ने दी।