भरभराकर ढह गए M-Y की नींव पर खड़े आजमगढ़ व रामपुर के सपाई किले, भाजपा ने मार लिया मैदान

in #up2 years ago

रामपुर में भाजपा जीत गई? आजम खां के रामपुर में सपा हार गई? लोकसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद यह सबसे बड़ी सनसनी थी, सबसे बड़ा आश्चर्य और सबसे बड़ा प्रश्न भी था। जो भी इसका कारण टटोलने चला, अगले ही पल उसका सामना एक और बड़े प्रश्न से हुआ, जहां लगभग 55 प्रतिशत की मुस्लिम आबादी ही हार-जीत तय करती है, वहां कैसे भाजपा जीत गई? बस, इसका जो जवाब है, वही सपा की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर हार की कहानी है। इस चुनाव ने आजम और सपा मुखिया अखिलेश यादव को आईना दिखा दिया है कि मुसलमान अब उनकी मुट्ठी में नहीं है। आजमगढ़ में विकल्प मिला तो बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के साथ जा खड़ा हुआ और रामपुर में मतदान से मुंह मोड़ लिया।रामपुर में भाजपा जीत गई? आजम खां के रामपुर में सपा हार गई? लोकसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद यह सबसे बड़ी सनसनी थी, सबसे बड़ा आश्चर्य और सबसे बड़ा प्रश्न भी था। जो भी इसका कारण टटोलने चला, अगले ही पल उसका सामना एक और बड़े प्रश्न से हुआ, जहां लगभग 55 प्रतिशत की मुस्लिम आबादी ही हार-जीत तय करती है, वहां कैसे भाजपा जीत गई?

बस, इसका जो जवाब है, वही सपा की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर हार की कहानी है। इस चुनाव ने आजम और सपा मुखिया अखिलेश यादव को आईना दिखा दिया है कि मुसलमान अब उनकी मुट्ठी में नहीं है। आजमगढ़ में विकल्प मिला तो बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के साथ जा खड़ा हुआ और रामपुर में मतदान से मुंह मोड़ लिया।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

मुहिम का हिस्सा बने

प्रत्येक साथी को ज्यादा से ज्यादा खबरें लगानी अनिवार्य है

खबरें लगाना अनिवार्य हैं और लाइक और फॉलो करना उससे भी ज्यादा अनिवार्य है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें