यूपी में 1 जुलाई से लगेंगे 4G स्मार्ट मीटर

in #up2 years ago

IMG-20220526-WA0037.jpgयूपी में एक बार फिर बिजली मीटर बदलने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। जुलाई से इन्हें घर घर लगाने का काम शुरू होगा। प्रदेश में अब एक जुलाई से नए 4G स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी है। जहां 2G और 3G स्मार्ट मीटर लगे हैं उन्हें भी बदलकर 4G मीटर लगाए जाएंगे। अभी लगे मीटरों में उपभोक्ताओं की काफी शिकायतें आरही थीं तथा जांच में भी इन स्मार्ट मीटर में कई खामियां मिली थी। उपभोक्ता परिषद भी इन मीटरों का विरोध कर रहा था। 4g स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पिछले एक साल से खटाई में पड़ी थी। अब 1 जुलाई से मीटर लगाने का काम शुरू होगा।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏