हरदोई महिला का आरोप,जिलाध्यक्ष रखते थे गन्दी नजर

in #up2 years ago

Screenshot_20220805-164024_WhatsApp.jpgहरदोई में सपा कार्यालय में काम करने वाली महिला का आरोप,जिलाध्यक्ष रखते थे गन्दी नजर, करना चाहते थे गलत काम,इसलिए घर में काम करने से किया इनकार तो नौकरी से निकाला,डिंपल यादव से भी की शिकायत लेकिन नहीं मिला इंसाफ

हरदोई में सपा कार्यालय में साफ सफाई का काम करने वाली महिला ने सपा जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष उत्पीड़न का आरोप लगाया है।महिला का आरोप है कि जिलाध्यक्ष उस पर गंदी नियत रखते थे और उसके साथ गलत काम करना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने उससे अपने घर में काम करने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष की गंदी नियत के चलते महिला ने जब घर में काम करने से इनकार किया तो उसे कार्यालय से नौकरी से निकाल दिया गया और अब उसका कार्यालय में बंद गृहस्थी का सामान भी नहीं दिया जा रहा है।उत्पीड़न के खिलाफ महिला ने लखनऊ जाकर डिंपल यादव और पुलिस से भी मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।महिला सपा कार्यालय के बाहर चारपाई डालकर इंसाफ की मांग कर रही है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष ने महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

हरदोई जिले में बूथ कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए चलाए गए अभियान के तहत जिला सपा कार्यालय पहुंचे सपा नेता पूर्व मंत्री आरके चौधरी और पूर्व एमएलसी सुनील यादव के सामने एक महिला ने अपना दुखड़ा सुनाया। 40 वर्षीय महिला का आरोप है कि पिछले 15 वर्षों से वह सपा कार्यालय में रहकर साफ सफाई का काम करती थी।वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू और उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल उस पर गंदी नियत रखते थे और उसके साथ गलत काम करना चाहते थे,उन्होंने अपने घर में उससे साफ सफाई करने के लिए कहा।महिला के मुताबिक उनके गंदी नियत रखने के कारण उसने घर में साफ सफाई करने से इंकार कर दिया तो सपा जिलाध्यक्ष ने उसे नौकरी से निकाल दिया और अब कार्यालय में रखा उसका गृहस्थी का सामान भी नहीं दे रहे हैं।वहीं उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल ने उसके साथ जमकर गाली-गलौज की।सपा जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के उत्पीड़न के खिलाफ महिला ने लखनऊ जाकर डिंपल यादव से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की,लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस से भी इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।महिला ने बताया कि सपा नेता ने उसका सामान भी रख लिया है लिहाजा बीते 6 दिनों से वह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय के बाहर चारपाई डालकर भूखी प्यासी इंसाफ की आस लगाए बैठी है,महिला की मांग है कि जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उसे ही दोषी ठहराया है।जितेंद्र वर्मा जीतू का कहना है कि महिला ऑफिस में साफ सफाई का काम करती थी,वह ठीक से काम नहीं कर रही थी और उसकी मौजूदगी में कार्यालय का एसी भी चोरी हो गया था,जिसकी वजह से उसको निकाल दिया गया।महिला का सामान कार्यालय के अंदर रखा है आप सभी लोगों के सामने महिला का सामान और 1 महीने की उसकी सैलरी दे दी जाएगी।महिला के आरोप बेबुनियाद हैं।