जल जीवन मिशन के अंर्तगत आयोजित प्रतिभागी महिलाओं की दो दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

in #up2 years ago

शहंशाह आलम खीरी

निघासन खीरी- लखीमपुर खीरी के ब्लाक निघासन में ग्राम पंचायतों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण 1 अगस्त 2022 से 2 अगस्त 2022 तक ब्लाक सभागार निघासन में शुरू हुई इस प्रशिक्षण में चयनित प्रतिभागी महिलाओं को जल जीवन मिशन के बारे में बताया तथा पानी की गुणवत्ता की जाँच हेतु ट्रेनिंग दी गयी इसमें प्रतिभाग करने वाले राजस्व गाँवों में रायपुर, कोल्हौरी, सिसवारी, रमुआपुर ,मुर्तिहा, सिधौना , बथुआ, बनवीरपुर, बम्हनपुर, शितलापुर, रामनगर, मिर्जागंज,पचपेड़ा ,रिछैया, भेड़ोंरी, महाराज नगर , लुधौरी, नौरंगाबाद, छेदुई पतिया, दौलतापुर, नौबना, मदनापुर, लालबोझी, बंगलहा तकिया, हरद्वाही , ग्रांट नम्बर 12, सिंगाही देहात, मांझा ,भैरमपुर, सहनखेड़ा, निबौरिया, बरोठा, त्रिकोलिया, बिनौरा, हरसिंगपुर, बेलपरसुआ, मुड़ा बुजुर्ग उमरा आदि ग्राम पंचायतों के महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हुआ तथा संबंधित पंचायतों के पंचायत सहायक भी मौजूद रहे।