पलिया कलाँ में आर सी एम बिजनेस का मेगा सेमिनार का हुआ आयोजन

in #up2 years ago (edited)

लखीमपुर खीरी-आर सी एम भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसके पास 10 मिलियन से अधिक डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स का नेटवर्क है आरसीएम के पास पिछले दो दशकों से लाखों परिवारों को प्रसन्न करने वाले गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है तथा आर सी एम बिजनेस देश का उभरता हुआ बिजेनस है जिसमें लोगो को प्रोडक्ट की विश्वसनीयता तथा शुद्धता की गारंटी आर सी एम के द्वारा दी जाती है इसी क्रम में लखीमपुर खीरी के पलिया कलाँ में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे आर सी एम बिजनेस के माध्यम से 2500 की खरीदारी की उनको आर सी आम बिजनेस के द्वारा मेडल डालकर सम्मानित किया गया इस मौके में विजिटिंग लीडर विक्रम नेगी जी ने सम्मानित किया गया तथा आर सी एम बिजेनस के बारे में बताया कि इस तरह आर सी एम दुनिया का सबसे खूबसूरत बिजनेस है इस प्रकार आर सी बिजनेस देश का उभरता हुआ बिजनेस है इस बिजनेस के माध्यम से आर्थिक स्थित सुधर रही है इस मौके पे रामू विश्वकर्मा , संजय कुमार , राम बहादुर, लाल जी मौर्या, सज्जाद अली, नेकीराम, नईम खान, शिशुपाल मौर्या, इमरान , प्रमोद कुमार , ब्रम्हादीन, जगरूप , नीरज दिवाकर ,तुषार, मैथलीशरण, चंद्रिका प्रसाद,मंगतराम, संतोष कुमार आदि सैकड़ों लोग मेगा सेमिनार में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।