अग्निपथ स्किम के विरोध में कुछमन स्टेशन पर युवाओं ने किया तोड़फोड़ पथराव दो पुलिसकर्मी घायल

in #up2 years ago

IMG-20220618-WA0021.jpg

चंदौली। अग्नीपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बाद इसकी आंच जिले में भी आ पहुची और डीडीयू-पटना रेल रूट पर स्थित कुछमन रेलवे स्टेशन को अपने आगोश में ले लिया। आज सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कुछमन स्टेशन पहुंचकर पहले रेलवे फाटक और केबिन को अपना शिकार बनाया। फिर कुछमन स्टेशन पहुचे और जमकर तांडव मचाया।IMG-20220618-WA0013.jpg हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन भीड़ के आगे वो बेबस नजर आए और भीड़ ने उन पुलिस कर्मियों को अपना शिकार बना डाला। उपद्रवी युवाओं के पथरा में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल हो गए। हालांकि उपद्रव के बाद मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और स्थिति सामान्य है।IMG-20220618-WA0030.jpg

अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कुछमन रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। इसमें स्टेशन मास्टर का केबिन यात्रीयो के बैठने की कुर्सियां, सिग्नल केबिन, एक प्राइवेट वाहन,अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर बने रेलवे फाटक के साथ अन्य जगहों पर जमकर तोड़फोड़ किया।IMG-20220618-WA0011.jpg वही रेलवे ट्रक को लॉक करने वाले चाभी को भी युवाओं ने फेका।जिससे मौके पर मौजूद अलीनगर थाना अंतर्गत ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्या व एक सिपाही घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों पुलिसकर्मियों को स्टेशन के पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।IMG-20220618-WA0088.jpg जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक चंदोली अंकुर अग्रवाल सीईओ डीडीयू नगर अलीनगर पुलिस जीआरपी सीओ व डीडीयू जंक्शन सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मोर्चा संभाला।IMG-20220618-WA0093.jpg हालांकि इस दौरान कई ट्रेनों को एहतियातन बिहार के स्टेशनों पर रोक दिया गया था। IMG-20220618-WA0094.jpgलेकिन पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद रेल परिचालन बहाल कर दिया गया।IMG-20220618-WA0089.jpg इस संबंध में सीओ जीआरपी वाराणसी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परियों में से कुछ लड़कों की पहचान कर ली गई है ।IMG-20220618-WA0091.jpgपुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
IMG-20220618-WA0085.jpg

Sort:  

आप भी मेरी प्रोफाइल पर खबरें ग्रीन बटन ^ पर like व कमेंट करें।

बूरा हुआ