अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सड़क पर उतरा किसान मोर्चा

in #up2 years ago

01.jpg
चंदौली। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देशन में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा, भारतीय किसान यूनियन और इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को सौंपा। चेताया कि अग्निपथ योजना वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
इस अवसर पर किसान महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ स्कीम लागू कर नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर सेना का संघीकरण करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पेंशन और वेतन कटौती के नाम पर युवाओं को रोजगार विहीन बना रही है। जबकि सेना के रिटायर्ड अधिकारी आज मंत्री बनकर दो-दो पेंशन और वेतन ले रहे हैं। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव ठाकुर प्रसाद ने कहा कि किसानों के लड़के ही वर्दी पहनकर सेना में शामिल होकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं। यह उन नौजवानों के मान सम्मान के साथ रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम है। कहा कि सेना में खाली पड़े 185000 पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू किया जाए। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों और नौजवानों की एकता बनाकर आने वाले समय में अग्निपथ स्कीम वापसी करने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा। इस मौके पर किस्मत यादव, अजीत यादव, अनिता कुमारी, तुफानी गोंड, रंकज सिंह, शशिकांत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।