कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं कहावत हुआ सच 6 साल बाद 50 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

in #up2 years ago (edited)

IMG-20220623-WA0014.jpg
चंदौली । पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ₹50 हजारे के नामी दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से एक तमंचा जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की फायरिंग में सकलडीहा थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए । आरोपी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी 2016 में हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था और छोटी मोटी चोरी की घटना को अंजाम देकर अपनी आजीविका चला रहा था । दुर्दांत अपराधी पर चंदौली जिले में पांचवा मिर्जापुर जिले में भी गंभीर मामले दर्ज है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने ₹10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
IMG-20220623-WA0013.jpg
कहा जाता है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और कानून के शिकंजे से कोई बच नहीं सकता इसकी एक बानगी जिले में देखने को मिली। जहां 2016 में एक व्यक्ति की हत्या कर फरार चल रहा ₹50 हजार इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरसल 2016 में सकलडीहा थाना क्षेत्र के अमावल गांव निवासी महेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में वांछित आरोपी बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव निवासी मच्छेन्द्र उर्फ संतोष भारती को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी । इस बीच सकलडीहा थाना क्षेत्र के कई गांव में चोरी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई थी ।लगातार पुलिस खुलासे में लगी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली दुर्दांत बदमाश मच्छेन्द्र उर्फ संतोष भारती किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में कहीं जा रहा है। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने धरहरा गांव के पास घेराबंदी की । जहां पर पुलिस से बदमाश से मुठभेड़ हो गई । बदमाश संतोष भारती ने पुलिस टीम पर फायर किया । जिसमें सकलडीहा कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा बाल-बाल बच गए।इस दौरान पुलिसगिरी दुर्दांत अपराधी को धर दबोचा। तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।IMG-20220623-WA0018.jpg पूछताछ में आरोपी ने बताया मृतक महेश सिंह द्वारा जमीन बेचने के एवज में ₹60000 उससे लिया गया था । लेकिन महेश सिंह नाही ही जमीन दे रहा था और नाही पैसे वापस कर रहा था और पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज और मारने की धमकी दे रहा था। इसी से अज़ीज़ आकर मच्छेन्द्र उर्फ संतोष भारती ने महेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । अंततः 6 साल बाद आरोपी संतोष भारती पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में बदमाश संतोष भारती ने बताया कि वह छोटी मोटी चोरियों को अंजाम देकर अपनी आजीविका चला रहा था और छुप छुप के रह रहा था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 साल से हत्या कांड को अंजाम देकर फरार ₹50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ है । दुर्दांत बदमाशों पर जिले में पांच और मिर्जापुर जिले में मुकदमा दर्ज है। जांच पड़ताल की जा रही है। वही में गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10 पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Sort:  

मेरे द्वारा आपकी खबरों को लाइक किया गया है आप से भी सहयोग की अपेछा।
सबका साथ सबका विकास