सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल पर जनसमस्याओं को दूर करने को गांवो में लगा शिविर

in #up2 years ago

चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पहल पर गांवो में जनसमस्याओं को दूर करवाने के लिए गुरुवार को शिविर का आयोजन किया।शिविर में बरहनी गांव में 77 व भदखरी गांव में 103 लोगो ने समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
मौके पर सम्बंधित अधिकारियों ने समस्याओं को 15 दिनों में दूर करवाने का भरोसा दिया।
IMG-20220603-WA0002.jpg
बीते दिनों बरहनी व भदखरी गांव के ग्रामीणों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से मिलकर गांवो में मूलभूत समस्याओं के निराकरण करवाने का मांग किया था।ग्रामीणों की मांग रही कि गांव में पात्रों को शौचालय, आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि, गोल्डेन कार्ड, शादी अनुदान का लाभ नहीं मिल पा रहा है।वही बिजली, पानी, नाली व खड़ंजा के समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों से गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया था।इसके तहत गुरुवार को बरहनी व भदखरी गांव में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सभी विभाग के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।मौके पर बरहनी में 77 व भदखरी में 103 लोगो ने विभिन्न विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्रार्थना पत्र को दिया।इस मौके पर एडीओ कॉपरेटिव राजेश सिंह, सचिव अनन्त सिंह, अरुण सिंह, बड़े तिवारी, चंदन सिंह, जानकी रमन आदि रहे।