अवैध अतिक्रमण पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दर्जनों का चालान

in #up2 years ago

10.jpg
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सीओ अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीन दर्जन वाहनों का चालान किया गया। पुलिस की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण कारियों में खलबली मच गया।
शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके बाद भी अतिक्रमण होने से सीओ अनिरूद्ध सिंह की देखरेख में कोतवाल विनोद मिश्रा ने तीन दुकानदारों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान सड़क के किनारे खड़े वाहन सहित जांच के दौरान तीन दर्जन दो पहिया और तीन पहिया वाहनों का चालान किया गया। करीब डेढ़ सौ लोगों को सड़क सुरक्षा अभियान का पम्पलेट वितरण किया गया। सौ से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाने व यातायात के नियमों का पालन करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अंत में एक वाहन को सीज कर दिया गया। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई भैरोनाथ, महफूज अहमद, दिनेश, प्रभाकर मिश्रा, रामनिहाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।