प्रतिनिधि मंडल मिला राज्य जनजातिय मंत्री भारत सरकार रेणुका से

in #up2 years ago

IMG-20220727-WA0033.jpg

चंदौली। अखिल भारतीय आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में राज्य जनजातीय मंत्री भारत सरकार रेणुका से मिल कर उत्तर प्रदेश के नवसृजित चंदौली, संत कबीर नगर, कुशीनगर, कबीर नगर के गोंड आदिवासी समाज के जनजातिय में सम्मिलित करने हेतु पत्रक सौंपा।
पत्रक के द्वारा आग्रह किया कि चंदौली के गोंड आदिवासी समाज को आपके द्वारा उत्तर प्रदेश के चार जनपदों चंदौली, संत रविदास नगर (भदोही), कबीर नगर (महाराजगंज), कुशीनगर को जनजातीय मौलिक अधिकारों के लिए जो विधेयक ग्रीष्म सत्र में लोकसभा में प्रस्तुत कर उसे स्वीकृति कराया गया है। उसके लिए उत्तर प्रदेश गोड आदिवासी समाज आपका व प्रधानमंत्री का सदैव आभारी रहेगा। वहीं प्रधानमंत्री व रेणुका राज्य जनजातिय मंत्री भारत सरकार से अनुरोध किया कि जो विधेयक राज्य सभा में प्रस्तुत नहीं हो सका उसे इस सत्र में प्रस्तुत कर स्वीकृति कराने की कृपा करें। वहीं रेणुका राज्य जनजातीय मंत्री भारत सरकार ने आश्वासन दिया कि इस विधेयक को पास कराने में हमारा पूरा प्रयास रहेगा। पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजी सिंह गौड़, जिलाध्यक्ष राम दुलारे गोड, कल्लू गोंड, डॉ कुंदन, विजय बॉर्डर, विनीता ठाकुर, लल्लन गोंड, मनोज गोड़ बबलू आदि लोग मौजूद थे।