अलीगढ़ में लापता तिर्री चालक का मिला शव, पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी !

in #up2 years ago

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा मडराक से आठ दिन से लापता टिर्री चालक का शव रविवार तड़के सासनी गेट क्षेत्र में आगरा रोड पर एक पोखर में मिला। इस खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। पुलिस अभी हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या के सवाल पर कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें कि इस मामले में परिजन एसएसपी के साथ-साथ मेयर मो. फुरकान से भी मिले थे। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।

कस्बा मडराक के 60 वर्षीय नसरुद्दीन उर्फ नसरुआ टिर्री चलाते थे। आठ दिन पूर्व वह घर से टिर्री लेकर निकले थे मगर वह नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद सुराग नहीं लगा तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शनिवार को परिजन एसएसपी कार्यालय गए और अधिकारियों से नसरुद्दीन की तलाश कराने का अनुरोध किया। साथ ही, मेयर मो.फुरकान से भी मिले। इसी बीच रविवार तड़के टहलने निकले लोगों ने आगरा रोड पर सिंघल धर्मकांटे के पास एक पोखर में शव पड़ा देखा। इस खबर पर इलाका पुलिस पहुंच गई। दोपहर में नसरुद्दीन का बेटा अली शेर आदि परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान अपने पिता के शव के रूप में कर ली। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया। इंस्पेक्टर सासनी गेट पुलिस के मुताबिक, अभी जांच की जा रही है। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही तस्वीर साफ होगी कि यह हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Sort:  

Aligarh sabhi News upload hogi hamare guru ji ki I'd pe sabhi members follow kare guru ji ko