यूपी में शराब हुई सस्ती:दिल्ली से भी कम रेट पर मिलेगी

in #up2 years ago

यूपी में अब दिल्ली से भी कम रेट पर प्रीमियम ब्रांड की शराब मिलेगी। जानकारी के मुताबिक शराब बेचने वाली कंपनियां यूपी में इम्पोर्टेड शराब ज्यादा कीमत पर बेच रही थीं। हर राज्य के लिए एक रेट होने के बावजूद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रेट में फर्क था। यही वजह थी कि यूपी में इम्पोर्टेड शराब के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी। आबकारी विभाग के निर्देश के बाद कंपनियों ने यूपी और दिल्ली के लिए रेट बराबर कर दिए हैं। इससे अब प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली से भी कम रेट पर इम्पोर्टेड शराब मिलेगी।


यूपी में शराब हुई सस्ती:दिल्ली से भी कम रेट पर मिलेगी इम्पोर्टेड क्वालिटी वाली 55 प्रीमियम ब्रांड की शराब; देखें लिस्ट
लखनऊएक घंटा पहलेलेखक: सुनील कुमार मिश्रा
यूपी में अब दिल्ली से भी कम रेट पर प्रीमियम ब्रांड की शराब मिलेगी। जानकारी के मुताबिक शराब बेचने वाली कंपनियां यूपी में इम्पोर्टेड शराब ज्यादा कीमत पर बेच रही थीं। हर राज्य के लिए एक रेट होने के बावजूद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रेट में फर्क था। यही वजह थी कि यूपी में इम्पोर्टेड शराब के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी। आबकारी विभाग के निर्देश के बाद कंपनियों ने यूपी और दिल्ली के लिए रेट बराबर कर दिए हैं। इससे अब प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली से भी कम रेट पर इम्पोर्टेड शराब मिलेगी।

सरकार के आदेश के बाद कम हुए रेट


आबकारी आयुक्त सैंथियाल पांडियन के मुताबिक रविवार से यूपी में 55 प्रीमियम ब्रांड के शराब के रेट कम होने से शराब तस्करी कम हो जाएगी।
सरकार के आदेश के बाद विदेश से आने वाली कंपनियों ने MRP कम करके यूपी में लिकर सप्लाई करने का फैसला लिया है। रविवार को विदेश से आने वाली 55 ब्रांड के शराब के रेट 25% तक कम हो जाएंगे। इनमें ग्लेनलीवेट, शिवास रीगल, जेमसन, बैलेंटाइन, अबेरलॉर, और अब्सोल्युट वोडका सहित शराब के कई मंहगे ब्रांड शामिल हैं।

ब्रांड रेट पर ही सप्लाई ली जाएगी- संजय भूसरेड्डी

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक इंपोर्टेड ब्रैंड्स की कीमत लागत, इंश्योरेंस और फ्रेट के आधार पर तय होती है। बेसिक लैंडिंग कॉस्ट के बाद इस पर कस्टम टैरिफ लगता है। कस्टम टैरिफ यानी ऐसे टैक्स जो उन सामानों पर लगते हैं, जिनसे आयात निर्यात होता है। शराब के MRP फाइनल करने से पहले कंपनियां इसमें अपना मुनाफा जोड़ती हैं। संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि यूपी और दिल्ली में एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर एक जैसा होने के बावजूद विदेशी शराब कंपनियां दिल्ली में सस्ते दर पर सप्लाई दे रही हैं। इन कंपनियों से कहा गया है कि अब यूपी में भी ब्रांड रेट पर ही सप्लाई ली जाएगी। इसपर सरकार और कंपनियों के बीच सहमति बन गई है।

ब्रांडेड शराब की तस्करी रुकने से बढ़ेगा रेवन्यू

आबकारी आयुक्त सैंथियाल पांडियन का कहना है कि रेट कम होने की वजह से रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले लोग अपनी जरुरत के हिसाब से वहां से शराब लाते थे। खासकर नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर रीजन के लोग दिल्ली से ही शराब खरीद रहे थे। यही नहीं रेट में काफी अंतर होने की वजह से दिल्ली से यूपी में शराब की तस्करी भी हो रही थी। उनका कहना है कि कंपनियों से सहमति होने के बाद अब यूपी में दिल्ली से भी कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड मिलेंगे। इससे तस्करी रुकने के साथ प्रदेश के रेवेन्यु में भी इजाफा होगा।

यूपी में शराब हुई सस्ती:दिल्ली से भी कम रेट पर मिलेगी इम्पोर्टेड क्वालिटी वाली 55 प्रीमियम ब्रांड की शराब; देखें लिस्ट
लखनऊएक घंटा पहलेलेखक: सुनील कुमार मिश्रा
यूपी में अब दिल्ली से भी कम रेट पर प्रीमियम ब्रांड की शराब मिलेगी। जानकारी के मुताबिक शराब बेचने वाली कंपनियां यूपी में इम्पोर्टेड शराब ज्यादा कीमत पर बेच रही थीं। हर राज्य के लिए एक रेट होने के बावजूद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रेट में फर्क था। यही वजह थी कि यूपी में इम्पोर्टेड शराब के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी। आबकारी विभाग के निर्देश के बाद कंपनियों ने यूपी और दिल्ली के लिए रेट बराबर कर दिए हैं। इससे अब प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली से भी कम रेट पर इम्पोर्टेड शराब मिलेगी।

सरकार के आदेश के बाद कम हुए रेट


आबकारी आयुक्त सैंथियाल पांडियन के मुताबिक रविवार से यूपी में 55 प्रीमियम ब्रांड के शराब के रेट कम होने से शराब तस्करी कम हो जाएगी।
सरकार के आदेश के बाद विदेश से आने वाली कंपनियों ने MRP कम करके यूपी में लिकर सप्लाई करने का फैसला लिया है। रविवार को विदेश से आने वाली 55 ब्रांड के शराब के रेट 25% तक कम हो जाएंगे। इनमें ग्लेनलीवेट, शिवास रीगल, जेमसन, बैलेंटाइन, अबेरलॉर, और अब्सोल्युट वोडका सहित शराब के कई मंहगे ब्रांड शामिल हैं।

ब्रांड रेट पर ही सप्लाई ली जाएगी- संजय भूसरेड्डी

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक इंपोर्टेड ब्रैंड्स की कीमत लागत, इंश्योरेंस और फ्रेट के आधार पर तय होती है। बेसिक लैंडिंग कॉस्ट के बाद इस पर कस्टम टैरिफ लगता है। कस्टम टैरिफ यानी ऐसे टैक्स जो उन सामानों पर लगते हैं, जिनसे आयात निर्यात होता है। शराब के MRP फाइनल करने से पहले कंपनियां इसमें अपना मुनाफा जोड़ती हैं। संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि यूपी और दिल्ली में एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर एक जैसा होने के बावजूद विदेशी शराब कंपनियां दिल्ली में सस्ते दर पर सप्लाई दे रही हैं। इन कंपनियों से कहा गया है कि अब यूपी में भी ब्रांड रेट पर ही सप्लाई ली जाएगी। इसपर सरकार और कंपनियों के बीच सहमति बन गई है।

ब्रांडेड शराब की तस्करी रुकने से बढ़ेगा रेवन्यू

आबकारी आयुक्त सैंथियाल पांडियन का कहना है कि रेट कम होने की वजह से रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले लोग अपनी जरुरत के हिसाब से वहां से शराब लाते थे। खासकर नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर रीजन के लोग दिल्ली से ही शराब खरीद रहे थे। यही नहीं रेट में काफी अंतर होने की वजह से दिल्ली से यूपी में शराब की तस्करी भी हो रही थी। उनका कहना है कि कंपनियों से सहमति होने के बाद अब यूपी में दिल्ली से भी कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड मिलेंगे। इससे तस्करी रुकने के साथ प्रदेश के रेवेन्यु में भी इजाफा होगा।


ये 55 प्रीमियम ब्रांड की शराब हुईं सस्ती।
प्रीमियम ब्रांड्स के 700 रुपए तक कम हुए दाम

अधिकारियों का कहना है कि यूपी में ज्यादातर प्रीमियम ब्रांड की महंगी शराब की कीमत में कमी की गई है। जैसे 25 साल पुरानी शिवास रीगल की 750 मिली की बोतल अब 1670 रुपए में मिलेगी। इसकी कीमत अभी 1990 रुपए है। दिल्ली में इसकी कीमत 2250 रुपए है। इसी तरह 12 साल पुरानी अबेरलॉर की कीमत यूपी में 4490 रुपए से घटाकर 3300 रुपए कर दी गई है। दिल्ली में अभी इसकी कीमत 3625 रुपए है। 12 साल पुरानी ग्लेनलीवेट सिंगल मॉल्ट व्हिस्की 750 मिली की कीमत 3820 से घटकर 3330 रुपए हो गई है। 12 साल पुरानी शिवास रीगल ब्लेंडेड व्हिस्की 750 मिली 3130 से कम होकर 2820 रुपए हो गई है। अब्सोल्युट वोडका 750 मिली अब 1720 रुपए में मिलेगी। इसकी कीमत अभी तक 1860 रुपए थी। जेमसन आईरिस व्हिस्की 750 मिली का रेट 2380 से कम होकर 1940 हो गया है।images(21).jpg