अलीगढ़ Online शातिर ठगों ने कोरियर के नाम पर व्यापारी को लिंक भेजकर की गई ठगी की कोशिश

in #up2 years ago

IMG-20220621-WA0002.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठगों का एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जहां शातिर ठगों ने कोरियर के नाम पर व्यापारी को लिंक भेज कर उसके साथ ठगी करने की कोशिश की गई है। आपको बता दें ठगी का शिकार होने से बचे व्यापारी का कोरियर दिल्ली से अलीगढ़ पहुंचना था लेकिन कोरियर अलीगढ़ नहीं पहुंचा तो व्यापारी के पास शातिर ठगों के द्वारा बताया गया कि उनका कोरियर अंडमान निकोबार पहुंच गया है। जिसके लिए शातिर के द्वारा दुबारा से पिन कोड भेजकर रजिस्टर्ड करने के लिए कहा गया था।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के जयगंज निवासी व्यापारी अंकित वार्ष्णेय का एक कोरियर दिल्ली से अलीगढ़ आ रहा था। इसके साथ ही व्यापारी के पास नामचीन कोरियर कंपनी के द्वारा पार्सल आ रहा था।आपको बता दें 16 जून को कोरियर दिल्ली से अलीगढ़ के लिए चला था। जिसके बाद 20 तारीख तक कोरियर न पहुंचने पर व्यापारी अंकित ने सोचा कि कोरियर इतना लेट कैसे हो गया। इतनी देर में ही में एक +919907466341 से व्यापारी के मोबाइल नंबर से कॉल आती है। व्यापारी के नंबर पर कॉल करने वाला वह आदमी कहता है कि सर आपका कोरियर आना है वह इसलिए नहीं आ पाया है क्योंकि वहां से पिन कोड गलत कर दिया गया है, जिसके चलते आपका कोरियर अंडमान निकोबार पहुंच गया है। इसीलिए दोबारा से अब आपका एड्रेस हमें फिर से रजिस्टर्ड करना पड़ेगा। इतना सुनते ही व्यापारी अंकित को थोड़ी सी चिंता हुई इसीलिए उसने फोन करने वाले आदमी से बोला कि आप मेरा एड्रेस रजिस्टर्ड कर दीजिए। जिस पर वह बोला कि सर मैं आपको एक लिंक भेज रहा हूं उस पर आप ₹3 गूगल पे या पेटीएम पर कर दीजिए। जिसके बाद फोन करने वाले उस व्यक्ति ने उससे कहा कि सर आपका कोरियर ₹3 आते ही एक-दो दिन में अलीगढ़ पहुंच जाएगा। फिर मैंने ₹3 गूगल पे करने के लिए पूरी प्रोसेस कर दी आखरी क्षण व्यापारी अंकित ने गूगल पे करने में कुछ आनाकानी की और सीधे दिल्ली पार्टी को फोन लगाया। जिसके बाद उस पार्टी ने दिल्ली कोरियर में जाकर पता लगाया गया। तो वहां से पता लगा कि मेरा कोरियर अलीगढ़ पहुंच चुका है।इस पर व्यापारी अंकित का कहना है कि अगर मैं वह ₹3 गूगल पर कर देता तो शायद मेरे अकाउंट से काफी सारा बैलेंस कट जाता मैं बाल-बाल बच गया,अंकित ने लोगों से अपील की है अब फ्रॉड करने वाले व्यक्ति लिंक भेज कर फ्रॉड करते हैं।

Sort:  

मेरी भी लाइक करो, आपकी करदी मैंने