अलीगढ़ FDA विभाग की नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के यहां की ताबड़तोड़ कार्रवाई

in #up2 years ago

अलीगढ़ FDA विभाग की नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के यहां की ताबड़तोड़ कार्रवाई
IMG-20220615-WA0010.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिला अधिकारी के निर्देश पर खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के यहां मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान खाद सुरक्षा एवं विभाग के अधिकारियों ने तहसील के थाना जवां कस्बे के पप्पू किराना स्टोर से हल्दी पाउडर बना लिया गया।तो वहीं तहसील इगलास कस्बा बाजार मे प्रतिष्ठान रघ्घा चमचम एवं मंगला चमचम से खाद्य पदार्थ चमचम के एक एक नमूना जांच संग्रहित किए गए। दुकानदारों के यहां से खाद्य पदार्थ के नमूने लेने के बाद नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में बुधवार को जिलाधिकारी अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ अक्षय प्रधान के नेतृत्व में अलीगढ़ जनपद के तहसील कोल में थाना जवां के अंतर्गत स्थिति जवां बाजार में पप्पू किराना स्टोर से हल्दी पाउडर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया।तहसील इगलास में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह द्वारा इगलास बाजार में स्थित प्रतिष्ठान रघ्घा चमचम एवं मंगला चमचम से खाद्य पदार्थ चमचम के एक एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किए गए । सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सर्वेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं।IMG-20220615-WA0011.jpgIMG-20220615-WA0012.jpg