अलीगढ़ SDM ने ड्रग इंस्पेक्टर साथ कई मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण,अनियमितता मिलने पर थमाया नोटिस

in #up2 years ago

IMG-20220622-WA0018.jpgIMG-20220622-WA0016.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर तहसील गभाना एसडीएम भावना विमल के द्वारा गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर इलाके के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए दवाइयों की जांच की गई। मेडिकल स्टोर पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को देख मौके पर मौजूद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अचानक निरीक्षण करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंची एसडीएम के द्वारा दवाओं के सैंपल लेने के साथ ही मेडिकल स्टोर पर अनियमितता मिलने के चलते नोटिस भी जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा एसडीएम का गभाना को क्षेत्र में चल रहे विभिन्न मेडिकल स्टोर पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह द्वारा दिए गए निर्देश एसडीएम गभाना भावना विमल ने ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी के साथ बुधवार को अलीगढ़ दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे स्थित सोमना व चंडौस में विभिन्न मेडीकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर के साथ अचानक क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर अचानक निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम को देख मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। दौरान मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बुक, बिल, दवा, एक्सपायरी,प्रतिबंधित दवाओं आदि को लेकर जांच किए गए इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर अनियमितता मिलने के चलते मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी करने के साथ-साथ दवाओं के सैंपल भी लिए गए। मेडिकल स्टोर से लिए गए दवाओं के सैंपल की जांच की जाएगी। अगर जांच में सैंपल फेल पाए जाते हैं तो मेडिकल स्टोर चला रहे संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।IMG-20220622-WA0017.jpg