अलीगढ़ पुलिस रिपोर्ट पर ADM प्रशासन ने आठ शस्त्र लाइसेंस किए निलंबित

in #up2 years ago

IMG-20220625-WA0000.jpg

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ में पिछले दिनों किए गए शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन में पते पर नहीं मिलने पर 8 लोगों के शस्त्र लाइसेंस एडीएम प्रशासन की कोर्ट ने निलंबित कर दिए हैं। एडीएम प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर की गई है।

आपको बताते चलें कि ऊपरकोट कोतवाली पुलिस के द्वारा एडीएम प्रशासन कोर्ट में शस्त्र लाइसेंस को लेकर रिपोर्ट पेश की गई थी। पुलिस द्वारा शस्त्र लाइसेंस को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट के बाद एडीएम प्रशासन के द्वारा यह कार्यवाही पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही की गई है। जबकि कोतवाली नगर पुलिस की रिपोर्ट पर छोटेलाल निवासी महावीरगंज, कालीशंकर शर्मा, रामु गुप्ता निवासी बाबरीमंडी, कन्हैयालाल निवासी बनियापाड़ा, बाबु खान निवासी ऊपरकोट, नूर पहलवान निवासी ऊपरकोट टीला, देवकीदेवी निवासी बनियापाड़ा, भंवरपाल निवासी गोविंदपुर के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।