अलीगढ़ अल बरकात स्कूल प्रकरण में प्रबंध कमेटी भी जिम्मेदार,दर्ज हुआ मुकदमा

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ अलबरकात स्कूल के छठवीं के छात्र संग सहपाठियों द्वारा बेरहमी के मामले में पीड़ित पक्ष ने स्कूल के प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात सहपाठियों पर दर्ज किए मुकदमे में प्रबंध तंत्र का भी नाम बढ़ा दिया है।

वहीं सीओ-3 श्वेताभ पांडेय का कहना है कि मो. अकरम खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी सुपर कालोनी, तुर्कमानगेट, कोतवाली द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके बेटे फरदीन खान कक्षा 6 सेक्शन ई में अलबरकात पब्लिक स्कूल, अनूपशहर रोड क्वार्सी में पढ़ता है। 27 अक्टूबर को फरदीन के साथ क्लास मॉनीटर व मॉनीटर के पुराने स्कूल के पढ़ने वाले साथियों ने बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसके सिर, कमर, गर्दन में गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक इस घटना के दौरान वहीं पर थे। मगर, वह मोबाइल पर बातों में मशकूल थे। बेटे ने किसी तरह मौके से दौड़कर खुद को बचाया और कक्षा में पहुंचा। वहां एक शिक्षक ने बच्चे का मुंह धुलवाकर घर भेज दिया और कहा ऐसा तो होता ही रहता है। तुम्हारे सीनियर छात्र हैं, किसी से कुछ मत कहना। आरोप है कि इस पूरी घटना की जानकारी मौखिक रूप से स्कूल प्रबंधक को दी। जिस पर कोई कार्रवाई उनके स्तर से नहीं की गई है। सीओ ने बताया कि परिवार वालों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिर बच्चा दिल्ली के एम्स में भर्ती है। तहरीर में लगाए आरोपों के तहत मुकदमे में प्रबंध तंत्र का नाम बढ़ाया गया है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।