अलीगढ़ डीएम कार्यालय अलीगढ़ में किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

in #up2 years ago

IMG-20220623-WA0008.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से जिलाअधिकारी कार्यालय अलीगढ़ में मैक्स फोर्ट मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली व प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ(डॉ.परनीत अरोरा) जनरल फिजिशियन (डॉ.सुहैल) व हड्डी रोग विशेषज्ञ (डॉ.रत्न यादव) व स्टाफ मैजूद रहा। शिवर मैं होने वाली जाँच (ब्लड शुगर), (बी.एम.डी),(पी.एफ.टी), (ई.सी.जी), (ब्लड प्रेशर) अन्य जाँच विशेषज्ञ द्वारा की गई। शिविर में कुल 270 स्टाफ के सदस्य लाभान्वित हुए। शिविर में कुल 106 लोगों की पीएफटी जांच, 270 लोगों की सुगर की जांच, 96 लोगों की ईसीजी की जांच की। ज़िला अधिकारी इंद्रा विक्रम सिंह ने फ़ीता काट कर कैम्प का शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, एडीएम फाइनेंस विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा, उप जिला अधकारी मोहम्मद ज़फर, आमिर सिद्दीकी, फाउंडर आदिल जवाहर प्रेसिडेंट, राज भारती चेयरमैन, नदीम अंजुम (वाईस प्रेजिडेंट, मोहम्मद शरीफ, मोहसिन आदि मौजूद रहे।

Sort:  

Ok

मेरे द्वारा आपकी खबरों को लाइक किया गया है आप से भी सहयोग की अपेछा।
सबका साथ सबका विकास