अलीगढ़ अग्नीपथ कांड: टप्पल इलाके में अग्नि वीरों ने किया था बवाल, रविवार को क्षेत्र में रही शांति

in #up2 years ago

IMG-20220619-WA0014.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के अलीगढ़ पलवल हाईवे इंटरचेंज कट पर भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमकर उत्पात मचाते हुए बवाल किया गया था जिसके बाद टप्पल इलाके में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई थी रविवार को टप्पल इलाके में शांति व्यवस्था कायम रही है। इसके साथ ही थाना टप्पल से लेकर कोतवाली खेर क्षेत्र तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों के द्वारा निगरानी की जा रही है।

आपको बताते चलें शुक्रवार को टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्वे मे अग्नीपथ योजना को लेकर हुए बवाल के बाद आज रविवार को स्थिति सामान्य रही क्षेत्र में धीरे धीरे स्थितियां सामान्य होती आ रही हैं। वहीं टप्पल जट्टारी व खैर कस्बे का बाजार भी सुचारू रूप से खुला। वही अग्नीपथ योजना से नाराज युवाओं के द्वारा रविवार आज खैर के टैटीगॉव तिराहे पर एकत्रित होने का आव्हान किया था। वही आव्हान को लेकर सोशल साइट पर कई वीडियो भी वायरल हो रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने टैटीगॉव तिराहे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद कर दिया। क्षेत्र में सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। कस्बे के कई विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह पुलिस की बटालियन मौजूद रही। वहीं जिले के उच्चाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। पुलिस भी बाइक पर जाने वाले नव युवकों को रोक कर पूछताछ करती रही। उनके मोबाइल फोन भी चेक करती रही। पुलिस लगातार उपद्रवियों पर कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार को हुए जट्टारी चौकी क्षेत्र में बवाल के बाद अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है। क्षेत्र में रविवार को शांति व्यवस्था कायम रही। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा गांव गांव मुनादी कर गांव के नौजवानों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं भूतपूर्व सैनिकों का भी पुलिस सहयोग ले रही है। जिससे कि वह युवाओं को समझा रहे हैं।IMG-20220619-WA0013.jpgIMG-20220619-WA0012.jpg

Sort:  

आप भी हमे लाइक फालो कीजिये सर जी