नगर आयुक्त की चेतावनी, ट्रांसफार्मर के पास डाला कूड़ा,तो गंदगी करने वालों के विरुद् कार्यवाही

in #up2 years ago

IMG-20220628-WA0000.jpg

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा शहर में रहने वाले लोगों को कूड़ा व गंदगी डालने को लेकर शख्त लहजे में हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि अगर लोगों के द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर के आसपास कूड़ा या गंदगी डाली गई। तो ऐसे लोगों के खिलाफ अब कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लाल डिग्गी अलीगढ़ ने महानगर के विभिन्न स्थानों पर लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा एकत्र होने के कारण गर्मी के मौसम में आग लगने की संभावना को देखते हुए अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी से इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल दक्षिणांचल की अभियंता की मांग पर अलीगढ़ नगर आयुक्त गौरांग राठी ने महानगर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के आसपास कूड़ा गंदगी को लेकर सभी वार्ड सर्किल में तैनात एसएफआई को अपने अपने वार्ड के क्षेत्र अंतर्गत बिजली के ट्रांसफार्मर के पास सफाई व्यवस्था करने के चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर के पास दोबारा कूड़ा व गंदगी इकट्ठा न हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। जबकि नगर आयुक्त ने महानगर के लोगों से ट्रांसफार्मर के निकट कूड़ा नही फेंकने की भी अपील की गई है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी ने भी ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा या गंदगी की तो उसके विरुद्ध कठोरतम दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी।