अलीगढ़ डेंगू बीमारी से मौत नहीं हुई, घबराने से प्लेटलेट्स डाउन हो रही है:अलीगढ़ सांसद

in #up2 years ago

IMG-20221029-WA0009.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में थाना टप्पल क्षेत्र के बाजौता गांव में तीन दिन में पांच लोगों की मौत के बाद सांसद अलीगढ़, सीएमओ नीरज त्यागी और एसडीएम के साथ इलाके में पहुँचे. इस दौरान डेंगू से हुई मौत को नकारते नजर आए. हालांकि डेंगू का लार्वा के सैंपल लिए गए . गांव में मौत हुई. लेकिन सीएमओ ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की. वही सांसद सतीश गौतम ने अन्य बीमारी से मौत की बात कहते हुए बताया कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स कम हो जाती है.अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बताया कि इलाके में डॉक्टरों की टीम लगी है . बीमार को दवा दी जा रही है. घरों से सैम्पल लिया जा रहा है. बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य का लाभ सभी तक पहुचेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स डाउन होती है. सांसद ने कहा कि 100 प्रतिशत डेंगू से मौत नहीं है. अन्य बीमारी से मौत है।