अलीगढ़ धौर्रा माफी में प्लाट के विवाद में चौकीदार को गोली मारने पर दो के खिलाफ मुकदमा

in #up2 years ago

IMG-20221110-WA0010.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी में प्लाट के विवाद में चौकीदार को गोली मारने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं,चौकीदार की हालात चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है।बता दें कि विहार के समस्तीपुर निवासी राजू धौर्रा माफी स्थित अकील के प्लाट पर चौकीदारी करता है। प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि रविवार को दो बाइक सवार युवक प्लाट पर पहुचे और खुद को प्लाट मालिक बताते हुए राजू से निर्माण कार्य बंद कराने के लिए कह कर चले गए। देर रात फिर से दोनों युवक वहां पहुच गए। प्लाट पर निर्माण कार्य न रुकने पर राजू से गाली गलौज करते हुए गोली मार दी। गोली राजू के पैर में जा लगी थी। इस संबंध प्लाट मालिक अकील की तहरीर पर आरोपी नासिर और फरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी मामले की जांच की जा रही है।