अलीगढ़ बाल्मीकि समाज के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है अग्निवीर,रॉबिन भारतीय वाल्मीकि ने कहा

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री रोबिन भारती बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मिक समाज के लोग जो की सफाई के कार्य को ही अपना पेशा समझते हैं। ऐसी गुलाम मानसिकता से निकलने का सही अवसर है (अग्निवीर स्कीम)। उन्होंने कहा कि ठेके की सफाई की नौकरी लेने के लिए 1 लाख से 1.5 लाख तक की रिश्वत दी जाती है। उसके बाद जाकर आपको ₹8000 की तनखा मिलती है। उसके बाद भी समाज का एक वर्ग दूषित मानसिकता से देखता है। पानी का गिलास अलग करता है चाय का कप अलग रखता है वह आपको अपने पास बैठाने भी नहीं चाहता है। 8000 रुपये की तनख्वाह में आप क्या खुद खाएंगे क्या बच्चों को पढ़ाएंगे। सभी बाल्मीकि युवाओं से अनुरोध किया कि निर्णय लें कर अग्निवीर बने। समाज को तरक्की पर ले जाएं। 4 साल की सेवा में 23 लाख बहुत बड़ी रकम होती है। जिसे आप अपना और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकते हैं। अच्छी शिक्षा बच्चों का भविष्य बना सकते हैं। बाल्मीकि समाज के पास खोने के लिए कुछ नहीं है मगर पाने के लिए बहुत कुछ है। बाल्मीकि समाज को सफाई के पेश से जोड़ा जाता है इस मानसिकता को बदलने का सही समय अग्निवीर के रूप में आ चुका है।