अलीगढ़ अग्नीपथ कांड:दंगाइयों के खिलाफ SSP का एक्शन मोड,35 भेजे जेल,80 हिरासत में पूछताछ जारी

in #up2 years ago

IMG-20220618-WA0014.jpg
उत्तर प्रदेश जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके में अग्नीपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी दंगाइयों के खिलाफ पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं। दंगाइयों को लेकर एसएसपी का कहना है कि मौके पर अब स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले में चार एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए देर रात करीब 35 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। जिसके बाद सुबह से ही पुलिस टीमों के द्वारा दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें देते हुए शुक्रवार से लेकर शनिवार तक 80 के लगभग लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए बाकी दंगाइयों से पुलिस टीमों द्वारा एक के बाद एक पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही एसएसपी का दंगाइयों का दो टूक जवाब है कि उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर शुक्रवार को भारत सरकार की अग्नीपथ योजना को लेकर जिले भर में आगजनी व चौकियों को जलाने से लेकर अधिकारियों के गाड़ी तक में उपद्रवियों के द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को रद्द की मांग को लेकर आक्रोशित उपद्रवियों के द्वारा अलीगढ़ पलवल नेशनल हाईवे टप्पल थाना क्षेत्र के नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज कट पर सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरकर पहुंचे उपद्रवियों के द्वारा जमकर उपद्रव किया था। जिसमें अधिकारी भी चोटिल हो गए। इसी को लेकर एसएसपी अलीगढ़ के द्वारा आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश दिए थे जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है लगातार कार्यवाही पुलिस के द्वारा जारी है पूरे मामले पर SSP अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार के बाद शनिवार को थाना टप्पल व खैर क्षेत्र में पूर्ण शांति रही है। पुलिस फोर्स द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखते हुए फ्लैग मार्च भी किया गया है।टप्पल क्षेत्र को 4 ज़ोन व 8 सेक्टर में बांटा गया था। जिसमें उचित निर्देशन में फोर्स मुस्तैद रहा। अतिरिक्त पीएसी पुलिस बल भी प्राप्त हुआ है। बवाल करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थी। शुक्रवार की देर रात से रविवार की सुबह तक 35 लोगों को हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसके बाद पुलिस टीमों द्वारा सुबह से ही उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार करने के लिए दबिश जा रहे हैं। शुक्रवार से लेकर शनिवार तक 80 के करीब संदिग्ध/उपद्रवी को हिरासत में लिया गया था। जिसमें 35 लोगों को पूछताछ के बाद रात भर की कार्रवाई में आज सुबह ही जेल के लिए रवाना कर दिया गया था। जबकि जेल भेजे जाने के बाद बाकी बचे उपद्रवियों से पुलिस टीमों के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जबकि पुलिस के द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ संगीन धाराओं में 4 मुकद्दमे पंजीकृत किये गए थे। जिसमें 9 कोचिंग संचालकों को भी जेल भेजा गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल भी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। जिसके आधार पर कई लोग चिन्हित किए गए हैं। बाहरी तत्व और स्थानीय राजनीतिक पार्टी बंदी से ओत- प्रोत लोगों पर भी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। इलाके में बवाल और उपद्रव मचाने वाले किसी भी दंगाई या राज नेता को बक्सा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर सब को जेल भेजा जाएगा।IMG-20220618-WA0015.jpg