अलीगढ़ में कोरोना का हमला, 10 कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

in #up2 years ago

IMG-20220622-WA0015.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपने दस्तक दे दी है। अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस में मरीजों की पुष्टि हुई है।जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है जिले में दस कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच में पुष्टि हुई है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। महिला मरीजों में सागर कॉम्प्लेक्स, क्लासिक होम्स व फ्रेंड्स कॉलोनी की हैं।वहीं पुरुषों में मरघट रोड, हरिओम नगर, हबीब हॉल, ग्रीन ब्यू अपार्टमेंट, फिरदौस नगर, आलम बाग, कपिल बिहार कॉलोनी बन्नादेवी के निवासी हैं। इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी का कहना है कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है।